आज ही अखवार में बड़ी रोचक खबर है कि हरियाणा में २८ गावों के लोगों ने क्रिकेट खेलने पर प्रकिबंध लगाने का फैसला किया है। हर गांव में दो लोगों की कमेटी इस बात पर नजर रखेगी कि कोई बच्चा या बड़ा क्रिकेट के बैट को हाथ ना लगाये। काश ये मति पहले आ जाती तो क्रिकेट का और देश का ये हाल ना होता।
वर्ल्ड कप से क्या बाहर हुआ भारत क्रिकेट जगत में तो जैसे तहलका मच गया। क्रिकेटरों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। आगे कोई प्रतिबंध करे ना करे कुछ नही कह सकते बेचारे। ये बात और है कि अधिकतर क्रिकेटर अपने आपको पहले से ही सिक्योर करके बैठे हैं। सचिन, सहवाग ने रेस्टोरेंट्स की चैन खोल दी है। पता है कि रन तो बन नही पायेंगे तो रनो की भूख रसगुल्ले खा कर मिटायेंगे। उधर इनकी हार से खबरिया चैनल्स को भी बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है। सभी चैनल्स ने क्रिकेट की खास कवरेज के लिये क्रिकेट के विशेषज्ञों के पैनल्स तैयार किये थे। कुछ सबसे तेज थे तो कपिल दा को ले आये तो कुछ ने अजय जडेजा से काम चलाये । अब ये विशेषज्ञ लोग भी तो पूरा पैकेज लेते हैं मसलन जितना बड़ा सितारा उतना बड़ा पैकेज। किसी की दुकान कुछ लाख प्रति शो होती है तो कोई कुछ करोड़ में काम चलाता है। अब भारत के बाहर होने के बाद लोगों का गुस्से का असर क्रिकेटरों के साथ साथ इन चैनल्स पर भी उतर रहा है। अब इनकी बकवास सुनने के लिये किसी के पास वक्त ही नही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीता वक्त आज एक बहुत ही लम्बे वक्त के बाद ब्लॉग पर वापसी की है। उम्मीद है कि अब जारी रख पाऊंगा। पता ही नही चला कि ज़िंदगी की जद्दोजहद में वक...
-
एक दिन तो मुकम्मल मोहब्बत करो रफ्ता रफ्ता यूँ ज़िन्दगी गुज़र जायेगी शाम ठहरी है ठहरी रहेगी सनम यूँ पत्थर न मारो बिखर जायगी ...
-
बीता वक्त आज एक बहुत ही लम्बे वक्त के बाद ब्लॉग पर वापसी की है। उम्मीद है कि अब जारी रख पाऊंगा। पता ही नही चला कि ज़िंदगी की जद्दोजहद में वक...
-
इनपे भरोसा समझो अपनी जान आफत में डालना है। यानि हमारे एक मित्र हैं चंदूलाल पालकीवाला। यही कोई पचास के लपेट में होंगे। अभी पिछले ही हफ्ते उनक...
No comments:
Post a Comment