जिंदगी तेरी मदहोश नज़रों के सिवा कुछ भी नही
जिंदगी तेरी बाहों के सिवा कुछ भी नही
जिंदगी अल्फाज़ हैं तेरी खा़मोश मोहब्बत के
जिंदगी नाज़ हैं तेरी जुनुन ए सोहबत के
जिंदगी तेरे लबों पे तैरती मुस्कान है
जिंदगी तेरी मोहब्बत का पयाम है
पशेमान दिल की गहराई में
जिंदगी तेरे आंचल की परछाई है
दामन-ए-आकाश के समन्दर में
जिंदगी ख्वाबों की अंगड़ाई है.
तू मुझे मिले ना मिले
जिंदगी तेरी उम्मीद के सिवा कुछ भी नही
जिंदगी तेरी मदहोश नज़रों के सिवा कुछ भी नही ...
Subscribe to:
Posts (Atom)
बीता वक्त आज एक बहुत ही लम्बे वक्त के बाद ब्लॉग पर वापसी की है। उम्मीद है कि अब जारी रख पाऊंगा। पता ही नही चला कि ज़िंदगी की जद्दोजहद में वक...
-
बीता वक्त आज एक बहुत ही लम्बे वक्त के बाद ब्लॉग पर वापसी की है। उम्मीद है कि अब जारी रख पाऊंगा। पता ही नही चला कि ज़िंदगी की जद्दोजहद में वक...
-
एक दिन तो मुकम्मल मोहब्बत करो रफ्ता रफ्ता यूँ ज़िन्दगी गुज़र जायेगी शाम ठहरी है ठहरी रहेगी सनम यूँ पत्थर न मारो बिखर जायगी ...
-
इनपे भरोसा समझो अपनी जान आफत में डालना है। यानि हमारे एक मित्र हैं चंदूलाल पालकीवाला। यही कोई पचास के लपेट में होंगे। अभी पिछले ही हफ्ते उनक...